जितेश शर्मा ने भारतीय टी20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए संजू सैमसन के साथ तुलना पर जवाब दिया है. उनका कहना है कि दोनों ही भारत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली जबकि सैमसन को बाहर बैठना पड़ा. इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान देखा गया था कि संजू खेले थे जबकि जितेश बाहर बैठे थे. अभी तक यह नहीं हुआ है कि दो महीने बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का प्रमुख कीपर कौन होगा.
जितेश कीपर के साथ ही फिनिशर की भूमिका में बल्लेबाजी करते हैं. वहीं संजू वैसे तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं लेकिन भारतीय टी20 टीम में अब उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाता है. इस भूमिका में उनका पलड़ा कमजोर पड़ता है. ऐसे में जितेश के खेलने की दावेदारी बढ़ जाती है. इस खिलाड़ी ने संजू के साथ राइवलरी को लेकर कहा कि केरल से आने वाला खिलाड़ी अपना अनुभव उनके साथ साझा करता है और एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें तैयार करने में अहम रोल निभा रहा.
जितेश शर्मा ने संजू सैमसन के लिए क्या कहा
जितेश का कहना है कि सैमसन के साथ उनका रिश्ता मजबूत है. उन्होंने कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के बाद कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि वह टीम में हैं. खुलकर कहूं तो वह बड़े भाई की तरह है. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए आपकी प्रतिभा सामने आती है. यह टीम के लिए भी अच्छा है. काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. संजू भैया एक कमाल के खिलाड़ी हैं. मुझे उनके साथ मुकाबला करना पड़ता है तब मैं अपना सबसे अच्छा खेल दिखा पाता हूं. हम दोनों ही भारत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे. हम भाई जैसे हैं. हम एकदूसरे से काफी अनुभव साझा करते हैं. वह मेरी खूब मदद करते हैं.'
शुभमन के आने से सैमसन से छिन गई ओपनिंग
सैमसन के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा था. तब उन्होंने ओपनिंग करते हुए भारत के लिए तीन शतक लगाए थे. मगर शुभमन गिल को भारतीय टी20 टीम में लेने के बाद उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया. इसे बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया लेकिन यहां वे ओपनर जैसा खेल नहीं दिखा पाए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें एक मैच में नंबर तीन पर खिलाया गया था. इसके बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.

