IND vs SA: कुलदीप यादव ने वो कर दिखाया जो पूरी सीरीज में कोई भारतीय बैटर नहीं कर पाया, फैंस भी रह गए हैरान

IND vs SA: कुलदीप यादव ने वो कर दिखाया जो पूरी सीरीज में कोई भारतीय बैटर नहीं कर पाया, फैंस भी रह गए हैरान
मैच के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया हार की तरफ खड़ी है

लेकिन कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर है. अफ्रीकी बैटर्स ने जिस पिच पर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, उस पिच पर भारतीय बैटर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे. सोमवार को जो कुछ हुआ उसने टेस्ट जीतने की सारी उम्मीदें लगभग खत्म कर दीं. लेकिन इस बीच एक बैटर ने रिकॉर्ड बना दिया. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस दो टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. ये रिकॉर्ड अपने आप में हैरान करने वाला है क्योंकि टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे बड़े-बड़े बल्लेबाज मौजूद हैं. कुलदीप ने 134 गेंदें खेलीं और सिर्फ 19 रन बनाए.

भारतीय बैटर्स के खराब प्रदर्शन से पूरी टीम 84 ओवर से पहले ही ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका को 288 रनों की बड़ी बढ़त मिली. कुलदीप की 134 गेंदों वाली पारी नई गेंद आने के बाद खत्म हुई. इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप की आठवें विकेट की साझेदारी ने थोड़ा सहारा दिया. ऐसे में सुंदर ने 92 गेंदों पर 48 रन बनाए, कुलदीप के साथ 35 ओवर से कुछ कम में 62 रन जोड़े. लेकिन 79वें ओवर में सुंदर का कैच एडन मार्करम ने लपका और उसके थोड़ी देर बाद कुलदीप भी चलते बने.

यशस्वी जायसवाल ने 97 गेंदों पर 58 रन बनाए, सुंदर के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, कप्तान ऋषभ पंत, जडेजा, नितीश, सब सस्ते में आउट हो गए. अगर सुंदर और कुलदीप की जोड़ी न होती तो भारतीय टीम इससे भी कम स्कोर पर आउट हो जाती. अब दक्षिण अफ्रीका के पास काफी वक्त है और टेंबा यही चाहेंगे कि वो टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 से मात दे. वहीं अगर ये मैच ड्रॉ भी होता है तो भी भारतीय टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय बैटर्स हुए फ्लॉप तो बचाव में उतरे वाशिंगटन सुंदर