'कोहली-रोहित टेस्ट खेलना चाहते थे, मगर टीम के खराब माहौल के कारण संन्यास ले लिया', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान

'कोहली-रोहित टेस्ट खेलना चाहते थे, मगर टीम के खराब माहौल के कारण संन्यास ले लिया', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

विराट और रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संनयास ले लिया था.

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर के ट्रांजिशन वाले बयान की आलोचना की.

भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संनयास को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. तिवारी का कहना है कि दोनों टेस्ट खेलना चाहते थे, लेकिन टीम के खराब माहौल के कारण उन्हें खेलना छोड़ना पड़ा. रोहित और कोहली दोनों ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से एक सप्ताह पहले ही सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी.

ट्रांज़िशन वाली बात से असहमत

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में तिवारी ने कहा कि यह पूरी ट्रांज़िशन फेज वाली बात से मैं इससे सहमत नहीं हूं. इंडिया को ट्रांज़िशन की जरूरत नहीं है. न्यूजीलैंड या जिम्बाब्वे को ट्रांजिशन की जरूरत है. हमारा घरेलू क्रिकेट टैलेंटेड परफॉर्मर्स से भरा है जो मौकों का इंतजार कर रहे हैं. इस गैर-जरूरी ट्रांज़िशन की वजह से विराट और रोहित जैसे हमारे स्टार प्लेयर्स, जो टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना चाहते थे और इसकी, अपने आस-पास बने माहौल की वजह से धीरे-धीरे पीछे हट गए.

गंभीर पर निशाना

तिवारी ने गंभीर पर स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजों की तकनीक को दोष देने और कोच के तौर पर उन्हें इसमें सुधार करने में मदद नहीं करने के लिए भी निशाना साधा. उन्होंने आगे कहा कि हारने के बाद आप खिलाड़ियों की तकनीक को दोष नहीं दे सकते. एक कोच के तौर पर आपका काम सिखाना है, दोष देना नहीं. अगर बैट्समैन का डिफेंस मजबूत नहीं था, तो उन्हें मैच से पहले ट्रेनिंग क्यों नहीं दी गई? जब वह खेलते थे, तो गंभीर खुद स्पिन के अच्छे खिलाड़ी थे, इसलिए उन्हें और सिखाना चाहिए. नतीजे भारत के पक्ष में नहीं हैं.

कोलकाता में उलटा पड़ गया दांव

कोलकाता में भारत को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हार का सामना करना पड़ा और अब उस अपने घर में लगातार दूसरी सीरीज़ हारने से बचने के लिए गुवाहाटी में दूसरा मैच जीतने की जरूरत है. सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम के लिए एक जबरदस्त टर्नर पिच उलटी पड़ गई थी.