साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने इतिहास रच दिया है. मार्को ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान कुल 6 विकेट लेकर बवाल काट दिया. मार्को ने 19.5 ओवरों में 48 रन दिए और 6 विकेट लिए. 25 साल के क्रिकेटर ने पहली पारी में बैटिंग में कमाल दिखाया था जब उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली थी. इस तरह मार्को यानसेन साउथ अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अर्धशतक और 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
6/48 - मार्को यानसन, गुवाहाटी, 2025*
6/67 - जोश हेजलवुड, बेंगलुरु, 2017
यानसन ने सबसे पहले सुबह वाले सेशन में ध्रुव जुरेल को आउट किया और फिर चाय के बाद उन्होंने ऋषभ पंत, नीतीश कुमार, रवींद्र जडेजा को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव को अपना अगला शिकार बनाया. छठा शिकार उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बनाया.

