Shami : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाना है. टेस्ट टीम इंडिया से शमी को जब बाहर रखा गया तो सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा. इसका जवाब देते हुए कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि शमी भाई के जैसे गेंदबाज को बाहर रखना कभी आसान नहीं होता. लेकिन फिर भी हमें आगे का प्लान बनाना होता है.
शमी भाई जैसी क्वालिटी वाले गेंदबाज मिलना बहुत मुश्किल है. लेकिन जब आप बाकी तेज गेंदबाज जैसे कि आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन देखते हैं और इसके अलावा बुमराह व सिराज भी हैं तो फैसला करना काफी कठिन हो जाता है.
शमी कबसे बाहर चल रहे हैं ?
साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद शमी एंकल इंजरी और घुटने में चोट के चलते दो साल तक बाहर रहे. जिसके चलते उन्होंने साल 2025 में वापसी करते हुए रोहित शर्मा की वनडे टीम इंडिया के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
शमी और सेलेटर्स के बीच क्या पंगा हुआ ?
चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद से वह टेस्ट टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके और बाहर चल रहे हैं. शमी और सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच फिटनेस को लेकर मीडिया के जरिये तीखी बयानबाजी भी हो चुकी है. शमी खुद को पूरी तरह फिट बता रहे हैं लेकिन अगरकर मानने को तैयार नहीं हैं.
शमी और उनकी फिटनेस को लेकर शुभमन गिल ने कहा,

