भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे की सीरीज का आगाज रांची में 30 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट की सीरीज हाल ही में समाप्त हुई. इसमें साउथ अफ्रीका ने भारत का 2-0 से सफाया कर दिया था. इस नतीजे ने जहां मेजबान के हौसले पस्त कर दिए तो प्रोटीयाज टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. भारतीय टीम को बॉलिंग मॉर्ने मॉर्केल ने वनडे सीरीज से पहले इस कारण आगाह किया है. उनका कहना है कि आत्मविश्वास से भरी हुई साउथ अफ्रीकी टीम काफी खतरनाक होती है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के आने से भारतीय वनडे टीम की बैटिंग ठीक हुई है लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे दो अहम नाम चोट की वजह से गायब है. बॉलिंग में पूरी तरह से युवा आक्रमण है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. मॉर्केल ने सीरीज से पहले कहा कि टीम इंडिया के पास पिछली सीरीज में क्या हुआ इस बारे में सोचने का समय नहीं है. सफेद गेंद क्रिकेट खेलने से उन्हें पिछली सीरीज की नाकामी से उबरने में मदद मिलेगी.
मॉर्केल ने वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को क्या कहा
मॉर्केल ने रांची वनडे से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'देखिए कपड़ों का रंग बदल गया है और गेंद का भी, इससे अलग तरह की ऊर्जा आती है. लेकिन मुझे लगता है कि आप साउथ अफ्रीकी टीम को जानते हैं. उनके पास मोमेंटम है और आत्मविश्वास से भरी हुई प्रोटीयाज टीम खतरनाक होती है. ऐसे में अच्छी शुरुआत करना अहम होगा. हमें अगले एक-दो सप्ताह तक अच्छा क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि वे यहां जीतने के लिए आए हैं. अच्छी बात यह है कि अब टीम में हमारे पास बढ़िया अनुभव वाले खिलाड़ी हैं. अब हमें अगले दो दिन पर ध्यान देना है. खुद को अच्छी तैयारी के लिए बेहतर मौका देना है और पिछले दो सप्ताह को पीछे छोड़ना होगा.'
साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में जीती टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका ने 25 साल का इंतजार खत्म करते हुए भारत में टेस्ट सीरीज जीती. उसने कोलकाता और गुवाहाटी में खेले गए टेस्ट में मेजबान टीम को धूल चटाई. भारत को बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में मेहमान टीम से मात खानी पड़ी. यही वजह रही कि उसे घर पर पिछले सात में से पांच टेस्ट में हार मिली है.

