टेंबा बवुमा ने खेली 55 रन की पारी तो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हुआ फिदा, कहा- खिलाड़ी का कद नहीं बल्कि...

टेंबा बवुमा ने खेली 55 रन की पारी तो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हुआ फिदा, कहा- खिलाड़ी का कद नहीं बल्कि...
फिफ्टी ठोकने के बाद बैट दिखाते टेंबा बवुमा

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट जीत लिया है

साउथ अफ्रीका ने 30 रन से ये मुकाबला जीता

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा की जमकर तारीफ की है. बवुमा ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर 55 रन की पारी खेली. बवुमा ने अपने नाम इस मैच का पहला अर्धशतक ठोका. इस तरह उन्होंने आखिरी 11 टेस्ट मैचों में अपना 7वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया.

एक्स पर की तारीफ

जाफर ने एक्स पर बवुमा की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “इस पिच पर तीन पारियों में कोई और बल्लेबाज 40 रन तक नहीं पहुंचा, लेकिन इस शख्स ने 55* रन बनाकर अपनी टीम को लड़ने का मौका दिया. लड़ाई में आदमी का कद नहीं, आदमी में लड़ाई का जज्बा मायने रखता है. बहुत अच्छा खेला.”

बता दें कि, सुबह 93/7 से आगे खेलते हुए बवुमा और बॉश ने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के खिलाफ अहम रन जोड़े. बॉश ने जडेजा को स्वीप करके चौका मारा और सिंगल लिए. बवुमा ने स्थिरता दिखाई. दोनों ने पहले 30 मिनट में 27 रन जोड़े.

बवुमा ने खेली 55 रन की पारी

बवुमा का आत्मविश्वास बढ़ता गया. वे मजबूत बचाव करते रहे. इसी बीच बॉश ने कुलदीप यादव को स्वीप से चौका और रिवर्स स्वीप से छक्का मारा. फिर बुमराह की इनस्विंगर गेंद पर बॉश आउट हो गए. बवुमा ने फाइन लेग की ओर एक चौके से टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.