प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिए 4 विकेट तो तुरंत सपोर्ट में आए आर अश्विन, कहा- लोगों के लिए...

प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिए 4 विकेट तो तुरंत सपोर्ट में आए आर अश्विन, कहा- लोगों के लिए...
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते प्रसिद्ध कृष्णा

Story Highlights:

प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल का खेल दिखाया

इस गेंदबाज ने 4 विकेट लिए

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की है. शनिवार को विशाखापट्टनम में भारत-साउथ अफ्रीका के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पहले स्पेल में महंगे साबित होने के बाद प्रसिद्ध ने शानदार वापसी की और चार विकेट झटके. अश्विन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रसिद्ध अपनी क्वालिटी दिखा रहा है. बुरा दिन आने पर लोग अपनी राय देने लगते हैं, लेकिन अगर लगातार मौके मिलें तो अच्छा खिलाड़ी हमेशा चमकता है.”

भारत को मिला 271 रन का लक्ष्य

बीस टॉस लगातार हारने के बाद आखिरकार भारत का किस्मत ने साथ दिया. शाम में ओस पड़ने वाली थी, इसलिए केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अर्शदीप सिंह ने शुरुआत में ही रेयान रिकेल्टन को आउट कर दिया. लेकिन उसके बाद क्विंटन डिकॉक ने कमाल कर दिया. डिकॉक को भारत के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. उन्होंने 89 गेंदों में 106 रन ठोक दिए, ये उनका भारत के खिलाफ सातवां शतक था.

प्रसिद्ध ने अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर ढकेला

कप्तान टेंबा बावुमा ने 67 गेंदों में 48 रन बनाए, दोनों ने मिलकर 113 रन की साझेदारी की. पहले स्पेल में प्रसिद्ध कृष्णा की खूब पिटाई हुई, एक ओवर में तो 18 रन पड़े. डिकॉक ने सिर्फ 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 79 गेंदों में शतक जड़ दिया. फिर रवींद्र जडेजा ने बवुमा को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. उसके बाद डिकॉक ने मैथ्यू ब्रीट्जके के साथ भी 54 रन जोड़े. सब कुछ साउथ अफ्रीका के पक्ष में लग रहा था. तभी केएल राहुल ने प्रसिद्ध को दोबारा अटैक पर लगाया. बस वहीं से खेल पलट गया. दूसरे स्पेल में प्रसिद्ध ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट निकाल लिए. ब्रीट्जके को एलबीडब्ल्यू किया, एडन मार्करम को कवर पर कैच कराया और फिर डिकॉक को फुल गेंद पर बोल्ड कर दिया.

अचानक साउथ अफ्रीका 199/5 पर पहुंच गया. उसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से बाकी बल्लेबाजों को समेट दिया और 4/41 के आंकड़े के साथ साउथ अफ्रीका को 270 पर समेट दिया. प्रसिद्ध और कुलदीप की जोड़ी ने मिलकर शानदार वापसी कराई.