टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ करारी टेस्ट हार के बाद बड़ा बयान दिया है. भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. शास्त्री ने अब कहा है कि दोनों ही मैचों में बैटर्स का खराब प्रदर्शन रहा. ऐसे में यहां बल्लेबाजों को भी हार की जिम्मेदारी लेनी होगी.
गंभीर पर भी साधा निशाना
रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को लेकर कहा कि, मैं उनका बचाव नहीं कर रहा हूं. 100 प्रतिशत वो भी जिम्मेदार हैं. अगर ये मेरे साथ होता तो मैं सबसे पहले जिम्मेदारी लेता. और इसके बाद मीटिंग में मैं खिलाड़ियों को नहीं छोड़ता.
बता दें कि भारत को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हार मिली. टीम को तीनों डिपार्टमेंट में हार झेलनी पड़ी. बैटिंग के लिए ये पिच बिल्कुल सही थी लेकिन इसके बावजूद भारतीय बैटर्स 140 और 201 रन ही बना पाए.
गंभीर ने क्या कहा था?
टेस्ट सीरीज हार के बाद जब गौतम गंभीर से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, अब सबकुछ बीसीसीआई पर निर्भर करता है. मैंने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि मैं जरूरी नहीं हूं, भारतीय क्रिकेट जरूरी है. और मैं यहां पर भी यही चीज कहना चाहूंगा. गंभीर ने हालांकि अंत में यही कहा कि, मेरी कोचिंग में ही टीम ने एशिया कप जीता, इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई और चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया.

