शुभमन गिल के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर करने पर मैनेजमेंट पर उठ रहे हैं सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया

शुभमन गिल के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर करने पर मैनेजमेंट पर उठ रहे हैं सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया
शुभमन गिल और संजू सैमसन

Story Highlights:

रॉबिन उथप्पा ने शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर सवाल उठाया है

उथप्पा ने कहा कि, टीम को संजू- अभिषेक की ओपनिंग जोड़ी नहीं तोड़नी चाहिए थी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने सवाल उठाया है कि आखिर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोरदार सलामी जोड़ी को क्यों तोड़ा गया. गुरुवार को मुल्लांपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शुभमन गिल अपने घरेलू मैदान पर पहली ही गेंद पर आउट हो गए, उसके बाद ये सवाल और जोर से उठने लगा.

सैमसन को है मौके का इंतजार

वापसी के बाद गिल ने लगातार 17 पारियों में ओपनिंग करते हुए एक भी अर्धशतक नहीं लगाया. भारत के किसी भी ओपनर का यह सबसे खराब दौर रहा है. उथप्पा ने पूछा कि गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम को संजू-अभिषेक की विस्फोटक जोड़ी को तोड़ने की क्या जरूरत पड़ गई? उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सूर्यकुमार यादव ने कहा कि संजू से पहले गिल ही ओपनिंग करते थे. ठीक है, लेकिन जब संजू को मौका दिया तो उन्होंने तीन शतक जड़ दिए और शानदार प्रदर्शन किया. अभिषेक शर्मा के बाद सबसे ज्यादा औसत उनका ही है. अब संजू जरूर सोच रहे होंगे कि मैंने ऐसा क्या गलत कर दिया जो मेरी जगह चली गई? क्या टीम ने संजू से साफ-साफ बात की है कि हम शुभमन को कुछ मैच ट्राई कर रहे हैं, अगर नहीं चला तो तुम तुरंत वापस आ जाओगे?”

उथप्पा ने आगे कहा कि, “गिल वैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं जो उनके लिए बिल्कुल उल्टी है. वह संजू सैमसन या अभिषेक शर्मा जैसे शुरू से हमलावर ओपनर नहीं हैं. गिल को थोड़ा सेट होने का समय चाहिए. पहले दस गेंदें वह रन-ए-बॉल भी खेल लें, स्ट्राइक रेट 120 रखें, फिर रफ्तार पकड़ लेते हैं. एक बार 15-18 गेंद खेल ले तो शुभमन गिल को आउट करना नामुमकिन हो जाता है. अभी वह बिल्कुल अपनी नेचुरल गेम के खिलाफ खेल रहे हैं.”

संजू या गिल- कौन खेले?

2026 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच फरवरी में मुंबई में है, यानी दो महीने से भी कम समय बचा है. उथप्पा कहते हैं कि अब जल्दी से जल्दी दूसरा ओपनर फाइनल कर देना चाहिए उथप्पा ने कहा कि, “वर्ल्ड कप से पहले जो सबसे अच्छा चल रहा हो, वही रखो. संजू-अभिषेक की जोड़ी कमाल कर रही थी. दोनों एक-दूसरे को पूरा कर रहे थे और मिडिल ऑर्डर को अच्छा मौका दे रहे थे. साउथ अफ्रीका में तिलक वर्मा ने भी संजू के शतकों की बदौलत ही शतक लगाया था. वह जोड़ी अच्छे से काम कर रही थी, फिर भी सिर्फ शुभमन गिल को जगह देने के लिए उसे तोड़ दिया गया.''