भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर रॉबिन उथप्पा ने चेतावनी दी है. भारतीय टीम फिलहाल व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल कर रही है. उथप्पा ने कहा कि, अगर सूर्य और गंभीर के लिए चीजें अच्छी नहीं रहीं तो दोनों पर काफी दबाव आ सकता है.
उथप्पा ने आगे कहा कि, आज गंभीर और सूर्य को ये चीजें इसलिए असर नहीं डाल रही हैं क्योंकि भारत मैच जीत रहा है. वो फिलहाल भारत के सबसे सफल कप्तान हैं जिनका जीत प्रतिशथ 85 है. लेकिन अगले 9 मैचों में ये गिरता है तो इससे आपकी बैटिंग पर असर पड़ेगा. भारतीय टीम घर पर टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. और इसलिए आपके बैटर्स को फॉर्म में रहना होगा.
एबी डिविलियर्स ने भी किया रिएक्ट
एबी डिविलियर्स ने भी टीम इंडिया पर सवाल उठाए और कहा कि, गौतम गंभीर का बैटिंग ऑर्डर ओवररेटेड है. वो बेहद ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. डिविलियर्स ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मैं कुछ हद तक उनसे सहमत हूं. लेकिन वनडे में आपको हमेशा ही फ्लोटिंग बैटिंग लाइनअफ रखना चाहिए. आप किसी खिलाड़ी के रोल के साथ ज्यादा नहीं खेल सकते. या तो ये टॉप 3, 4 या 6 होता है या फिर टेलएंडर्स में से कोई बैटर होता है. ये तीन सेगमेंट ही हैं और आप इनके साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकतेय
डिविलियर्स ने यहां भारतीय बैटिंग की गहराई पर भी बात की और कहा कि टी20 फॉर्मेट में ये कमाल है. इसे देख लगता है कि आप सही दिशा में जा रहे हैं.

