पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाकी खिलाड़ियों से अलग तरीके से देखना चाहिए. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल कर दिया है, इसलिए अब उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है.
रोहित- विराट पर सवाल उठाना गलत: बांगर
जियोस्टार से बात करते हुए संजय बांगर ने साफ कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह पर सवाल उठना ही नहीं चाहिए. इन दोनों ने इतने सालों में जो किया है, वो देख लो.” “दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, तो दो-चार नेट सेशन में ही लय में आ जाते हैं. इनको युवा खिलाड़ियों जितने मैच खेलने की जरूरत नहीं होती.”
बांगर ने आगे कहा, “इनको थोड़ा स्पेस दो, अलग तरीके से ट्रीट करो. जब ये भूखे और फिट हों, तो ऐसे खिलाड़ी कोई नहीं छोड़ता. इनका ड्रेसिंग रूम में होना ही पूरा माहौल बदल देता है. जब ये फॉर्म में होते हैं तो टीम अलग ही खेलती है.” बांगर को लगता है कि टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका से बुरी हार के बाद रोहित और विराट ने युवा खिलाड़ियों से जरूर बात की होगी.
बांगर ने आगे कहा कि, “शायद इन्होंने लड़कों को समझाया होगा कि हार को भूलकर आजादी से खेलो. इसी वजह से वनडे में टीम इतने कॉन्फिडेंस और दबदबे के साथ खेली.” बता दें कि, इस साल 2025 में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट (651) और रोहित (650) के ही नाम हैं.

