भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर वनडे में शतक लगाया. उनका यह इस फॉर्मेट में भारत के लिए पहला सैकड़ा रहा. लेकिन टीम इंडिया को दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से चार विकेट की हार मिली. इस नतीजे के बाद गायकवाड़ के शतकों से जुड़ा एक संयोग सामने आया है. इस खिलाड़ी ने जब भी आईपीएल या इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया है तब उनकी टीम जीत नहीं पाई है. दो बार आईपीएल में ऐसा हो चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दूसरी बार ऐसा हुआ. वनडे से पहले टी20 इंटरनेशनल में जब उन्होंने शतक बनाया था तो भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी.
गायकवाड़ ने रायपुर वनडे में चौथे स्थान पर आकर 105 रन की आतिशी पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली ने भी शतक बनाया और 102 रन की पारी खेली. इससे भारत ने 358 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन एडन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रेत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों से प्रोटीयाज टीम ने पांच गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. यह भारत के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे सफल रन चेज रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में मोहाली वनडे में भारत के सामने 359 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
गायकवाड़ ने T20I शतक ठोका, ऑस्ट्रेलिया ने चेज किए 223 का लक्ष्य
गायकवाड़ ने टी20 इंटरनेशनल में साल 2023 में गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक बनाया था. तब उन्होंने 57 गेंद में 123 रन की नाबाद पारी खेली थी. इससे भारत ने तीन विकेट पर 222 रन का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक से लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना. गायकवाड़ के नाम टी20 इंटरनेशनल में एक ही शतक है.
गायकवाड़ ने आईपीएल में कब-कब बनाए शतक
गायकवाड़ ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बार शतक बनाए हैं और दोनों बार उनकी टीम नहीं पाई. आईपीएल में पांच बार की विजेता टीम की ओर से अभी तक 10 शतक लगे हैं और इनमें से केवल गायकवाड़ के शतक ही ऐसे रहे हैं जहां टीम जीत नहीं सकी. 2021 में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 101 रन की पारी खेली लेकिन सीएसके 190 का लक्ष्य बचा नहीं सकी. फिर 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने मुकाबले में 108 रन बनाए और यहां भी चेन्नई हार गई. इस बार 211 का टारगेट भी चेज हो गया.

