गायकवाड़ ने शतक लगाने के बाद मुश्किल समय की बताई आपबीती, बोले- मैं रन नहीं बना पा रहा था क्योंकि...

गायकवाड़ ने शतक लगाने के बाद मुश्किल समय की बताई आपबीती, बोले- मैं रन नहीं बना पा रहा था क्योंकि...
ruturaj gaikwad

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ ने रायपुर वनडे में 83 गेंद में 105 रन की पारी खेली.

ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा था.

ऋतुराज गायकवाड़ को दो साल बाद भारत की वनडे टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में शतक लगाकर शानदार वापसी की. ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंद में 105 रन की जबरदस्त पारी खेली. यह उनका वनडे में पहला शतक रहा. इसके जरिए उन्होंने आगे के लिए लगातार खेलने के रास्ते खोले हैं. लेकिन महाराष्ट्र से आने वाले इस बल्लेबाज के सब कुछ आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि पिछला कुछ समय मुश्किल भरा था और दिमाग में काफी कुछ चल रहा था.

गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2025 भी अच्छा नहीं रहा था जहां चोट की वजह से उन्हें बीच में ही हटना पड़ा. लेकिन इससे बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखाया और यही वजह है कि उन्हें फिर से भारतीय टीम में शामिल किया गया है. गायकवाड़ ने रायपुर वनडे में शतक लगाने के बाद कहा, 'बेहतर तो यही रहता है कि बाकी चीजों के बारे में कुछ नहीं सोचा जाए क्योंकि अगर आप वर्तमान में नहीं रहेंगे तो जो मैच आपके सामने हैं उन पर ध्यान नहीं रहेगा और तैयारी भी नहीं हो पाएगी. निश्चित रूप से पिछली विजय हजारे ट्रॉफी में मैं ज्यादा रन नहीं बना पा रहा था क्योंकि कुछ चीजें मेरे दिमाग में चल रही थी लेकिन उसके बाद इस साल मैंने सोचा कि जो भी मैच हो, चाहे क्लब या लाल गेंद या सफेद गेंद का मैं खेलूंगा और लगातार रन बनाने की कोशिश करूंगा.'

गायकवाड़ का लिस्ट ए क्रिकेट में है जोरदार रिकॉर्ड

 

गायकवाड़ का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो ठीक और नहीं मिलता तो भी ठीक है. उनका काम जितने हो सके उतने रन बनाना है और अगर चीजें होती हैं तो ठीक है, नहीं होती है तो भी ठीक है. उनको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलता है. उनके पक्ष में कहा जाता है कि उन्हें खेलने के पर्याप्त मौके नहीं मिलते. गायकवाड़ का लिस्ट ए क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है. वे इस फॉर्मेट में 57.37 की औसत है जो दुनिया के आला दर्जे के बल्लेबाजों से भी ज्यादा है.

गायकवाड़ का टीम इंडिया के साथ कैसा है रिकॉर्ड

 

गायकवाड़ ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से वनडे डेब्यू किया था. अभी तक वे आठ वनडे खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम 28.50 की औसत से 228 रन हैं. एक शतक के साथ ही एक अर्धशतक भी वे लगा चुके हैं. वहीं 23 टी20 इंटरनेशनल मैच भी उन्होंने खेले हैं जिनमें 39.56 की औसत से 633 रन बनाए. यहां एक शतक व चार फिफ्टी गायकवाड़ ने अभी तक लगाए हैं.