भारतीय बल्लेबाज साई सुधर्शन ने अब तक भारत के लिए पांच मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 273 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 30.33 का रहा. सुदर्शन के बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं. ये आंकड़े थोड़े कम लग सकते हैं, लेकिन तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सुदर्शन ने कहा कि, गौतम गंभीर ने उनका पूरा साथ दिया. कोच ने मेरा काफी ज्यादा हौंसला बढ़ाया.
सेंचुरी की चिंता गई
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बताया कि गंभीर की बातों से सेंचुरी न बनाने की टेंशन खत्म हो गई. सुदर्शन ने आगे कहा कि, “मैं ज्यादा आजाद होकर खेलने की कोशिश कर रहा था. मैं बाहर की बातों के बारे में नहीं सोच रहा था. लेकिन कोच से सुनकर अचानक आजादी मिल गई. नजरिया बदल गया और माहौल भी.''
आगे के प्लान
सुधर्शन इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू मैचों से पहले इंडिया ए के दो मैच खेलेंगे. सुधर्शन ने कहा कि अभी उनका ध्यान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच पर है. सुदर्शन ने कहा कि, इंडिया ए के मैच बहुत जरूरी हैं. हम इसे बड़ा मौका मानकर अच्छे से तैयारी करेंगे. कंडीशंस समझेंगे और सीरीज के लिए प्लान बनाएंगे.

