Indian ODI Team: आखिरी वनडे में शतक, 57 की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट, फिर भी नहीं मिल रहा मौका, लगातार 5वीं सीरीज में अनदेखी

Indian ODI Team: आखिरी वनडे में शतक, 57 की औसत और 99 की स्ट्राइक रेट, फिर भी नहीं मिल रहा मौका, लगातार 5वीं सीरीज में अनदेखी
संजू सैमसन 2023 के बाद से भारत के लिए वनडे नहीं खेले.

Story Highlights:

भारतीय वनडे टीम में पिछले कुछ समय से लगातार बदलाव हुए हैं.

केएल राहुल को साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान कप्तान बनाया गया है.

भारतीय वनडे टीम का साउथ अफ्रीका से सीरीज के लिए ऐलान हो गया. केएल राहुल की कप्तानी में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. तीन मैच के लिए चुनी गई भारतीय वनडे स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं जो चोटों की वजह से करने पड़े हैं. इसके बाद भी एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी नहीं हो पाया जिसने भारत के लिए खेले अपने आखिरी वनडे में शतक लगाया था और जीत दिलाई थी. यह खिलाड़ी है संजू सैमसन. उन्होंने साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर पार्ल में खेले गए मुकाबले में शतक लगाया था. इसके बाद से भारत पांच वनडे सीरीज/टूर्नामेंट खेल चुका है लेकिन सैमसन को जगह तक नहीं दी गई.

सैमसन ने साल 2021 में श्रीलंका दौरे से भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. अभी तक 16 मैच इस फॉर्मेट में उन्होंने खेले हैं. इनमें 56.66 की औसत और 99.60 की औसत से 510 रन बनाए. एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए. उनका आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर था. इसमें उन्होंने नंबर तीन पर उतरकर 114 गेंद में छह चौकों व तीन छक्कों से 108 रन की पारी खेली. इससे भारत ने 8 विकेट पर 296 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 218 पर ढेर हो गई. भारत को 78 रन से जीत मिली थी.

सैमसन को शतक लगाने के बाद किन-किन सीरीज में नहीं चुना गया

 

सैमसन इसके बाद से भारत के लिए कोई वनडे नहीं खेल पाए. तब से भारतीय टीम ने 2024 में श्रीलंका, 2025 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेली है. साथ ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी हुई. अब साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज होने जा रही है. यह बात भी गौर करने लायक है कि जब सैमसन को साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलने का मौका मिला था तब भारत के कई बड़े खिलाड़ी रेस्ट पर थे. वह सीरीज 2023 वर्ल्ड कप के बाद हुई थी. लेकिन आगामी सीरीज में सैमसन का सेलेक्शन तक नहीं होना हैरान करता है.

सैमसन 50 ओवर क्रिकेट में लगा चुके हैं दोहरा शतक

 

केरल से आने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में 128 मैच खेले हैं जिनमें 33.85 की औसत और 90.21 की स्ट्राइक रेट से 3487 रन बनाए हैं. तीन शतक और 19 अर्धशतक वे लगा चुके हैं. नाबाद 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.