शमी का क्या टेस्ट करियर हो गया समाप्त? 3 मैच में 15 विकेट लेने के बावजूद टेस्ट टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

शमी का क्या टेस्ट करियर हो गया समाप्त? 3 मैच में 15 विकेट लेने के बावजूद टेस्ट टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में शमी को नहीं मिला मौका (Photo: ITG)

Story Highlights:

शमी ने तीन रणजी ट्रॉफी मैच में झटके थे 15 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगी दो टेस्ट की सीरीज

टीम इंडिया के लिए इसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाले शमी का करियर अब खतरे में आ गया है. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शमी जहां वापसी नहीं कर सके हैं. वहीं टेस्ट टीम इंडिया में भी खुद कि फिटनेस साबित करने के बावजूद उनको जगह नहीं मिल रही है. पहले वेस्ट इंडीज और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो घरेलू टेस्ट सीरीज से उनका नाम गायब है तो अब शमी का टेस्ट करियर समाप्त होने की कगार पर आ गया है.

शमी वापस आए तो क्या हुआ ?

दो साल बाद शमी वापस आए तो उनको लिमिटेड ओवर्स के लिए तो फिट बताया गया लेकिन रेड बॉल के पांच दिन वाले टेस्ट मैच के लिए शमी को अनफिट माना गया. शमी का फिटनेस आंकलन भी हुआ और उन्होंने रेड बॉल में वापसी करने के लिए बीते सीजन रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेले तो इसके बाद दलीप ट्रॉफी और अब फिर से रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में कहर बरपा रहे हैं. लेकिन सेलेक्टर्स शायद अब उनकी तरफ नहीं देख रहे हैं.

शमी ने हाल ही में गेंदबाजी से कितने विकेट झटके ?

शमी ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन के तीन मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए और खुद सामने आकर मीडिया से कहा भी कि वह लंबे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं. मगर अजीत अगरकर ने हाल ही में कहा कि अगर वो पूरी तरह फिट हैं तो पुराने शमी की तरह गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं. शमी ने 3 मैच में 15 विकेट रेड बॉल से लेकर खुद को साबित तो किया लेकिन सेलेक्टर्स के लिए शायद ये काफी नहीं है.

क्या शमी का करियर समाप्त ?

सेलेक्टर्स का शमी के प्रति इस तरह का रवैया देखकर ही अब संकेत मिलने लगा है कि 35 साल के हो चुके इस तेज गेंदबाज का टेस्ट करियर शायद समाप्ति की तरफ बढ़ चुका है. शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.