वनडे टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसके लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं रहेंगे और वो घर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज तक फिट नहीं हो सकेंगे. जिसको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.
श्रेयस अय्यर कैसे हुए इंजर्ड ?
श्रेयस अय्यर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सिडनी वनडे में फील्डिंग कर रहे थे. तभी एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए डाइव लगाई और छाती के बल जमीन पर गिरे. अय्यर ने कैच तो ले लिया लेकिन फिर उनको मैदान से उठाकर अस्पताल ले जाया गया. अय्यर की स्प्लीन में इंटर्नल ब्लड फ़्लो हुआ और इसके चलते उनका ऑक्सीजन लेवल गिर कर 50 प्रतिशत ही रह गया था. जिससे अय्यर की आंखों के सामने ब्लैक आउट हो गया था.
श्रेयस अय्यर अभी कहां हैं ?
अय्यर का सिडिनी के अस्पताल में इलाज हुआ और वह अस्पताल से बाहर आ चुके हैं. बोर्ड के सूत्र ने बताया कि अय्यर अभी भी रिकवरी कर रहे हैं और जैसे ही वह फ्लाइट के लिए फिट हुए तो ऑस्ट्रेलिया से अब भारत वापस आ चुके हैं.
श्रेयस अय्यर को एक और कौन सी इंजरी ?
श्रेयस अय्यर का करियर चोटों से भरा रहा है. उन्होंने वनडे सीरीज से पहले ही बीसीसीआई को पत्र लिखकर रिक्वेस्ट की थी कि वह रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. क्योंकि उनकी बैक में समस्या है. जिसके चलते वो लगातार दो दिन तक फील्डिंग करने में असमर्थ है. अय्यर अब भारत के लिए सिर्फ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेलते हैं.

