IND vs SA ODIs: शुभमन गिल ही नहीं साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से ये भारतीय भी रहेंगे बाहर! सामने आए चौंकाने वाले नाम

IND vs SA ODIs: शुभमन गिल ही नहीं साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से ये भारतीय भी रहेंगे बाहर! सामने आए चौंकाने वाले नाम
Team India celebrating Varun Chakravarthy's wicket

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते तीन वनडे की सीरीज से लगभग बाहर है.

श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं.

भारत को वनडे के बाद साउथ अफ्रीका से पांच टी20 भी खेलने हैं.

Indian Cricketers out of South Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन होना है. माना जा रहा है कि गुवाहाटी टेस्ट की समाप्ति पर सेलेक्शन कमिटी वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर देगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं. इनमें कप्तान शुभमन गिल का नाम प्रमुख हैं. कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट का सामना करने वाला यह सुपरस्टार बल्लेबाज अभी तक ठीक नहीं हो पाया है. वे अब साल 2026 में ही खेलते दिखेंगे.

कौनसे भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से रहेंगे बाहर!

 

शुभमन के अलावा चार बड़े खिलाड़ी भी साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं. जानिए कौन-कौनसे भारतीय साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और क्या वजह होगी?

शुभमन गिल

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में गर्दन में चोट लगी. बैटिंग बीच में छोड़नी पड़ी. दोबारा नहीं खेल पाए और अस्पताल में भर्ती कराए गए. गुवाहाटी टेस्ट से भी बाहर हो गए. जांच में सामने आया कि गर्दन की चोट ठीक होने में समय लगेगा. इसके चलते साउथ अफ्रीका के सामने वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर हैं. भारत को उनकी जगह नया वनडे कप्तान तलाशना होगा.

श्रेयस अय्यर

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस बल्लेबाज को आखिरी वनडे में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. श्रेयस के स्पलीन में चोट लगी और आईसीयू में हना पड़ा था. सिडनी में अस्पताल में कुछ दिन गुजारने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई. श्रेयस को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम दो महीने का समय लगेगा. नतीजतन वे साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे. वे भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान भी थे.

कुलदीप यादव

 

बाएं हाथ का यह फिरकी गेंदबाज निजी कारणों से साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर रह सकता है. बताया जाता है कि कुलदीप यादव ने शादी के चलते बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है. नवंबर 2025 के आखिर में वे शादी कर सकते हैं. आईपीएल 2025 के बाद उन्होंने सगाई की थी.

बड़ी खबर: शुभमन गिल की चोट गंभीर, साल 2025 में वापसी नामुमकिन