IND vs SA: शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों T20I सीरीज के लिए पूरी तरह फिट, सूर्यकुमार यादव ने दी अहम अपडेट

IND vs SA: शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों T20I सीरीज के लिए पूरी तरह फिट, सूर्यकुमार यादव ने दी अहम अपडेट
shubman gill hardik pandya

Story Highlights:

शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के चलते टीम इंडिया से बाहर हुए थे.

हार्दिक पंड्या को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाने हैं.

शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह अपडेट दी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 दिसंबर को ओडिशा के कटक शहर में खेला जाना है. शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या दोनों अलग-अलग चोटों की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज के जरिए उनकी वापसी होगी. 

शुभमन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में गर्दन में खिंचाव का सामना करना पड़ा था. इसकी वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चुना गया. हार्दिक को एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. वे क्वाड्रिशेप्स इंजरी के चलते लगभग ढाई महीने बाद भारत के लिए फिर से खेलते दिखेंगे. उन्होंने पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलकर फिटनेस साबित की थी. वहीं शुभमन को सीधे जगह दी गई.

सूर्या ने शुभमन और हार्दिक की वापसी पर क्या कहा

 

सूर्यकुमार यादव ने सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, 'दोनों स्वस्थ और फिट हैं. आपने एशिया कप में देखा होगा कि जब वह (हार्दिक) नई गेंद संभालता है तो उससे प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी विकल्प, संयोजन खुल जाते हैं. उसके आने से यह सब होता है. सभी आईसीसी और एसीसी इवेंट में उसने कमाल किया है. मुझे लगता है कि अनुभव की जरूरत होती है और उसके होने से टीम को निश्चित रूप से अच्छा संतुलन मिलेगा.'

हार्दिक पंड्या की वापसी कैसी रही थी

 

हार्दिक ने चोट के बाद वापसी करते हुए बड़ौदा के लिए दो मैच खेले. दोनों बार चार-चार ओवर फेंके. एक मुकाबले में उन्होंने 42 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 223 रन का लक्ष्य हासिल किया था.