shubman gill health update : भारतीय कप्तान शुभमन गिल का रविवार (16 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन खेलने की संभावना ना के बराबर है. 26 साल के शुभमन गिल खेल के दूसरे दिन गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट पड़ा और इसके कुछ घंटे बाद उन्हें सर्वाइकल कॉलर पहनकर एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल सोर्स का कहना है कि अस्पताल लाए जाने के बाद भारतीय कप्तान का एमआरआई स्कैन किया गया.
रिटायर्ड हर्ट हुए गिल
दूसरे दिन क्रीज़ पर थोड़े समय रहने के दौरान गिल असहज दिखे. तीन गेंदों पर सिर्फ़ चार रन बना पाए और रिटायर्ड हर्ट होकर गर्दन पकड़कर मैदान से बाहर चले गए. बीसीसीआई ने शुरुआत में इसे गर्दन में ऐंठन बताया और कहा कि वह निगरानी में हैं, लेकिन जब वह एम्बुलेंस से अस्पताल जाते नजर आए तो हर किसी की टेंशन बढ़ गई.
अच्छी नींद ना लेने की वजह समस्या
गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल इसे खारिज कर दिया है कि वर्कलोड गिल की समस्या की वजह बना. उनका कहना है कि रात में अच्छी नींद ना लेने की वजह से शायद गिल को यह समस्या हुई. उन्होंने जोर देकर कहा कि गिल बहुत फिट हैं और अपनी कंडीशनिंग को लेकर बहुत सतर्क हैं. पीटीआई के हवाले से जब मोर्कल से पूछा गया कि क्या गिल का व्यस्त मल्टी-फॉर्मेट कैलेंडर इसकी वजह है, तो उन्होंने कहा कि हां मुझे लगता है कि हमें पहले यह पता लगाना होगा कि उनकी गर्दन में अकड़न कैसे हुई, शायद रात में अच्छी नींद न लेने की वजह से. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा है, या हम इसे काम के बोझ के कारण मान सकते हैं. गिल बहुत फिट इंसान हैं, वह अपना बहुत अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं, इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज सुबह उनकी गर्दन में अकड़न के साथ नींद खुली और यही बात उन्हें पूरे दिन परेशान करती रही, जो हमारे लिए बहुत जरूरी था. उस समय हमें उनके साथ एक और तरह की साझेदारी की जरूरत थी और... बस समय खराब था.
ऋषभ पंत ने संभाली कमान
गिल टेस्ट और वनडे कप्तानी संभालने के बाद से हर इंटरनेशनल मैच खेले हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज का भी हिस्सा लिया थे. गिल के मैदान से बाहर जाने के बाद ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली और भारत अभी भी मैच पर पकड़ बनाए हुए है. दूसरे दिन स्टंप्स होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 93 रन बनाकर 63 रनों की बढ़त बना ली है.हालांकि, अगर गिल बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं तो भारत के पास एक बल्लेबाज कम हो जाएगा और उसे अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना होगा. पंत ने पहली पारी में पांचवें और ध्रुव जुरेल ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी.

