शुभमन गिल साउथ अफ्रीका से T20I सीरीज खेलेंगे? इस तरह से होगा फैसला, चोट के बाद लगा इंजेक्शन, 21 दिन रेस्ट की थी सलाह

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका से T20I सीरीज खेलेंगे? इस तरह से होगा फैसला, चोट के बाद लगा इंजेक्शन, 21 दिन रेस्ट की थी सलाह
ഇന്ത്യയും ദക്ഷിണാഫ്രിക്കയും തമ്മിലുള്ള മൂന്ന് മത്സരങ്ങളുള്ള ഏകദിന പരമ്പര നവംബർ 30 ന് റാഞ്ചിയിൽ ആരംഭിക്കും. (Photo: ITG)

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 दिसंबर से होनी है.

शुभमन गिल भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं.

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट के बाद से खेल से दूर हैं. इसकी वजह से वनडे सीरीज नहीं खेल पाए. भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका के साथ अगले सप्ताह से पांच मैच की टी20 सीरीज खेलना है. इसमें शुभमन गिल के खेलने पर अभी स्पष्टता नहीं है. यह स्टार बल्लेबाज बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गया है. वहां पर बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जरूरी जांचें करेगी. शुभमन भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी शुभमन की मेडिकल रिपोर्ट का इतंजार कर रही है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम को यह रिपोर्ट देनी है. अभी के लिहाज से शुभमन का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने की फिफ्टी-फिफ्टी संभावना है.

शुभमन गिल की वापसी पर क्या जानकारी सामने आई

 

पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, गिल को चोट के बाद एक इंजेक्शन दिया गया था और 21 दिन के आराम व रिहैब बताया गया था. इस दौरान उन्हें चोटिल जगह की मांसपेशियों को मजबूत करने की कुछ एक्सरसाइज भी बताई गई थी. स्पोर्ट्स साइंस टीम उनके सभी जरूरी फिटनेस टेस्ट करेंगी और इसके बाद ही वे ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. स्पोर्ट्स साइंस टीम के स्किल्स ट्रेनिंग के दौरान उनकी स्थिति देखने से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता. देखना होगा कि उन्हें बल्लेबाजी के दौरान किसी तरह का दर्द तो नहीं है.

शुभमन गिल को कब और कौनसी चोट लगी?

 

शुभमन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी के वक्त चोट लग गई थी. तीन गेंद खेलने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. इसके बाद वह सीरीज में आगे हिस्सा नहीं बन पाए थे. वनडे सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ. शुभमन के बाहर रहने से केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया.