टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन से बाहर हो सकते हैं. गिल की गर्दन में खिंचाव आ चुका है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार शुभमन गिल सर्वाइकल कॉलर पहनकर अस्पताल पहुंचे. उन्हें अपनी पारी छोड़नी पड़ी और रिटायर हर्ट होना पड़ा. क्रीज पर जब गिल बैटिंग कर रहे थे तभी वो काफी परेशान लग रहे थे.
गेंदबाजी कोच ने दिया बयान
इस बीच गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी शुभमन गिल की चोट पर अहम बयान दिया है. मोर्केल ने कहा कि, गिल का लगातार हर फॉर्मेट खेलना और खराब नींद के चलते उनकी गर्दन की ये हालत हुई है. मुझे लगता है कि पहले हमें देखना होगा कि उनकी गर्दन की क्या हालत है. हो सकता है खराब नींद की वजह से ऐसा हुआ है.
मोर्केल ने किया सपोर्ट
मोर्केल ने गिल को लेकर आगे कहा कि, गिल काफी ज्यादा फिट हैं. वो खुद पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं. लेकिन आज सुबह जब वो उठे तब उनकी गर्दन स्टिफ थी. लेकिन हमें उनकी जरूरत है. ये खराब टाइमिंग थी.
बता दें कि शुभमन गिल ने टेस्ट और वनडे कप्तानी संभालने के बाद हर इंटरनेशनल मैच खेला है. वो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी थे. इस दौरान सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. बता दें कि गिल के बाहर होने के बाद अब कप्तानी ऋषभ पंत के पास है. साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवा 93 रन बना लिए हैं. टीम के पास 63 रन की लीड है. बता दें कि गिल अगर बैटिंग के लिए नहीं आ पाते हैं तो भारत एक बैटर के बिना बैटिंग करेगा.

