IND vs SA: शुभमन गिल चौका लगाते हुए चोटिल, 3 गेंद खेलकर हुए रिटायर्ड हर्ट, जानिए कितनी गंभीर है चोट

IND vs SA: शुभमन गिल चौका लगाते हुए चोटिल, 3 गेंद खेलकर हुए रिटायर्ड हर्ट, जानिए कितनी गंभीर है चोट
शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी.

Story Highlights:

शुभमन गिल तीन गेंद खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए.

शुभमन गिल की चोट पर अभी बीसीसीआई का बयान नहीं आया है.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में चोटिल हो गए. कोलकाता टेस्ट में भारत की पहली पारी में चौथे नंबर पर उतरकर बैटिंग करते हुए तीन गेंद खेलने के बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए. शुभमन गिल गर्दन पकड़कर फिजियो के साथ बाहर चले गए. उन्होंने रिटायर होने से पहले तीन गेंद खेली थी और एक चौका लगाया था. साउथ अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद को खेलते हुए भारतीय कप्तान को चोट लगी.

शुभमन नंबर तीन बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे. उन्होंने भारतीय पारी के 35वें ओवर में हार्मर की दो गेंद आराम से खेली और तीसरी पर स्लॉग स्वीप के जरिए चौका लगाया. इस दौरान गर्दन में शायद झटका लगा. शॉट खेलने के फौरन बाद उन्होंने गर्दन के पीछे हिस्से को पकड़ लिया. फिजियो ने फौरन आकर उन्हें संभाला और कुछ देर की जांच के बाद वह भारतीय कप्तान को साथ लेकर ड्रेसिंग रूम चले गए. इस दौरान शुभमन दर्द में दिख रहे थे.

शुभमन गिल की चोट पर बीसीसीआई ने क्या कहा

 

शुभमन गिल की चोट पर बीसीसीआई ने बयान जारी किया है. उसकी तरफ से कहा गया कि शुभमन गिल की गर्दन में दर्द है. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है. आज उनके खेलने पर फैसला चोट में सुधार के अनुसार लिया जाएगा. वहीं ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने लंच के दौरान कमेंटेटर्स ने संकेत दिए कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. वे बल्लेबाज के लिए लौट आएंगे. शुभमन का प्रैक्टिस का वीडियो भी सामने आया. इसमें वे गर्दन को लेकर असहज दिख रहे थे.

शुभमन गिल की चोट ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें

 

शुभमन के रिटायर होने से भारतीय पारी मुश्किल में आ गई थी. जब वे वापस ड्रेसिंग रूम गए तब भारत का स्कोर दो विकेट पर 79 रन था. यशस्वी जायसवाल और सुंदर आउट हो चुके थे जबकि शुभमन घायल. हालांकि राहुल और ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को संभाला और 100 रन के पार ले गए.