IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले शुभमन गिल जहां टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी में नजर आये. वहीं अब मीडिया रीपोर्ट सामने आई कि शुभमन गिल गर्दन मे इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जबकि वनडे सीरीज से भी बाहर बैठ सकते हैं.
शुभमन गिल को कैसे इंजरी हुई थी ?
शुभमन गिल की बात करें तो कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में जब वह बल्लेबाजी करने आए, तभी स्वीप शॉट खेलते समय उनकी गर्दन में इंजरी को गई. इसके चलते गिल मैदान से बाहर चले गए और उनको अस्पताल भी जाना पड़ा. गिल दोबारा कोलकाता टेस्ट में बैटिंग नहीं कर सके और वह पूरे मैच से बाहर बैठे रहे.
क्या गिल के नहीं होने से कोलकाता टेस्ट हारी टीम इंडिया ?
शुभमन गिल का कोलकाता टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा. गिल के नहीं होने से कहीं न कहीं टीम इंडिया को 124 रन के चेज में 30 रन से हार मिली और भारत की दूसरी पारी सिर्फ 93 रन सिमट गई थी. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया सीरीज बचाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-

