IND vs SA : कोहली-रोहित ने साउथ अफ्रीकी कोच की निकाली हेकड़ी, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा - मुझे शायद...

IND vs SA : कोहली-रोहित ने साउथ अफ्रीकी कोच की निकाली हेकड़ी, 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर लिया यू-टर्न, कहा - मुझे शायद...
साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड

Story Highlights:

IND vs SA : भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के कोच ने बयान पर दी सफाई

IND vs SA : भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम जब टेस्ट सीरीज जीत के करीब थी, तब उनके कोच शुक्री कॉनराड ने टीम इंडिया के ‘गिड़गिड़ाने’ जैसा बयान दिया था. इस पर भारत के तमाम दिग्गजों ने शुक्री कॉनराड से माफी मांगने की मांग की थी. वहीं वनडे सीरीज में हार के बाद अब खुद शुक्री कॉनराड ने स्वीकार किया कि उन्हें शायद इस शब्द की जगह कोई और शब्द इस्तेमाल करना चाहिए था.

सबसे पहली बात, मेरा किसी को बुरा महसूस कराने का इरादा नहीं था. मैं शायद कोई और बेहतर शब्द चुन सकता था, क्योंकि इस शब्द के इस्तेमाल से लोगों को तमाम मतलब निकालने का मौका मिल गया. मेरा हमेशा यही मानना था कि हम चाहते थे कि टीम इंडिया मैदान पर ज्यादा समय बिताए और हम इसे उनके लिए मुश्किल बना दें. अब मुझे यह समझ आ गया है कि आगे शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा, क्योंकि किसी भी बात का अलग मतलब निकाला जा सकता है.

शुक्री कॉनराड ने क्यों दिया था विवादित बयान ?

गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत के आठ विकेट बचे थे और टीम लक्ष्य से 522 रन दूर थी. तभी दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन से पहले साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने भारतीय टीम को लेकर कहा था कि भारतीय टीम मैदान पर ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने पैरों पर खड़ी रहे. हम चाहते थे कि वे सच में गिड़गिड़ाएं. हम उनसे कहें, आओ, आज आखिरी दिन है, एक घंटे तक टिके रहो. इसी बयान के बाद विवाद खड़ा हुआ और अब साउथ अफ्रीकी कोच ने इस पर यू-टर्न ले लिया है.

ये भी पढ़ें :- 

जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक ठोकने के बाद विराट- रोहित को दिया श्रेय

गौतम गंभीर ने सीरीज जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तोड़ी चुप्पी