क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स की पिच का बचाव किया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा और ऐसा लग रहा है कि दोनों टीमों के बीच ये मैच सिर्फ तीन दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा. भारतीय टीम 189 रन पर ढेर हो गई. वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन ठोके. अफ्रीकी टीम स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखी. इसका नतीजा ये रहा कि रवींद्र जडेजा ने 93 रन देकर 7 विकेट लिए. भारत को 63 रन की लीड हासिल हुई.
इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पिच का मुयाना किया. इस दौरान सितांषु कोटक भी मौजूद थे.
भारतीय बॉलिंग कोच भी हुए हैरान
बता दें कि शनिवार को टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा कि, जिस तरह से पिच ने खेल दिखाया, उसने हमें पूरी तरह हैरान कर दिया. दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. मोर्केल ने कहा कि, इस तरह की पिच से मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी. शुरुआत में जब मैंने विकेट देखा था तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि विकेट इतनी जल्दी खराब हो जाएगी.
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 189 रन पर ढेर हो गई. फिर अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम 153 रन पर ढेर हो गई. अंत में टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला है.

