साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ी खबर यही है कि कप्तान टेंबा बवुमा की टीम के भीतर वापसी हुई है. वो पिंडली में स्ट्रेन से जूझ रहे थे. बवुमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मिस किया था. बवुमा को ये चोट सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ लगी थी.
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम:
टेंबा बवुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन.
बेंडिघम का कटा पत्ता
साउथ अफ्रीका ने जिस टीम के साथ पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रॉ कराई थी उसमें से अब सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है. ये बदलाव बैटिंग में हुआ है जहां डेविड बेडिंघम बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह बवुमा आए हैं. बेंडिंघम ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 15 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 फिफ्टी लगाई है. लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 82 रन की पारी से पहले वो 12 पारी में एक भी फिफ्टी नहीं बना पाए थे. वहीं जब टोनी, स्टब्स, ब्रेविस और हमजा हैं तो यहां बेडिंघम की वैसे भी टीम के भीतर जगह नहीं बनती है.
तीन स्पिनर्स को मिली जगह
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन स्पिनर्स की एंट्री कराई है. इसमें केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी का नाम शामिल है. ऑफ स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था जब केशव महाराज चोटिल थे. वहीं पेस अटैक में कगिसा रबाडा, कॉर्बिन बॉश और मार्को यानसेन हैं. लुंगी एनगिडी नहीं हैं.

