भारत से हार के बाद साउथ अफ्रीकी कोच ने किसे ठहराया दोषी? कहा- टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पोल खोल दी

भारत से हार के बाद साउथ अफ्रीकी कोच ने किसे ठहराया दोषी? कहा- टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पोल खोल दी
मैच के दौरान शॉट खेलते एडन मार्करम

Story Highlights:

एश्वेल प्रिंस अपनी बैटिंग यूनिट से खुश नहीं दिखे

प्रिंस ने कहा कि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया

दक्षिण अफ्रीका के बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस ने माना कि भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में उनकी टीम का बल्लेबाजी से पूरी तरह ढह जाना उनके लिए समझ से बाहर है. टी20 में ये दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है. पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई जिसके बाद अब काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं.

मैं बहाना नहीं बनाना चाहता

पिच थोड़ी दो रफ्तार वाली थी, कभी गेंद ऊपर उठ रही थी, कभी रुक कर आ रही थी. लेकिन प्रिंस ने इसे बहाना नहीं बनाया. उन्होंने कहा, “टी20 में 180 से कम का स्कोर तो हमेशा चेज किया जा सकता है. पिच में थोड़ा उछाल जरूर था, लेकिन हम दक्षिण अफ्रीकी हैं, हमें उछाल वाली पिचों की आदत है. फिर भी हम जवाब नहीं दे पाए.”

कई लोगों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाए, लेकिन प्रिंस ने उसका बचाव किया. बोले, “मुझे लगता है पिच अच्छी थी. हर पिच पर 220-230 रन नहीं बनते. पहले हिस्से में भारतीय बल्लेबाजों को भी मेहनत करनी पड़ी. फिर हार्दिक आएं और शानदार पारी खेलकर स्कोर को मजबूत बना दिया. किसी भी मैच में आप आधे मैच के बाद नहीं बता सकते कि आपकी टीम जीतेगी या नहीं. लेकिन 175 रन अच्छा स्कोर था और आज वो काफी साबित हुआ.”

पंड्या फिट और तेज दिखे

हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए प्रिंस ने कहा, “हार्दिक ने कमाल की पारी खेली. चोट से वापसी की है, फिर भी एकदम फिट और तेज दिखे. पहले स्पिनर्स पर सही समय चुना और दो बड़े छक्के जड़ दिए, क्योंकि पिच पर ज्यादा टर्न नहीं था. आखिर में तेज गेंदबाजों पर दबाव डाला और गेंद को बहुत साफ-सुथरा हिट किया. आपको उन्हें पूरा क्रेडिट देना होगा.”