टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम पर सवाल उठाए हैं. भारत को हाल ही में कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए ये हार इसलिए भी चुभने वाली है क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ने खुद के खिलाड़ियों के फायदा के लिए पिच तैयार की थी लेकिन ये पासा पलट गया. अफ्रीकी स्पिनर्स ने पिच का फायदा उठाया और भारतीय बैटर्स पूरे मैच में बैकफुट पर दिखे. सिर्फ तीन दिन के भीतर ही ये मैच खत्म हो गया.
खिलाड़ी बनाते हैं वर्कलोड का बहाना
गावस्कर ने आगे कहा कि कोई भी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है. हर कोई इसे वर्कलोड बताता है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों को चुनकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए भेजना चाहिए. वर्कलोड तो एक शब्द है लेकिन वो खेलना ही नहीं चाहते. वो सिर्फ तभी खेलेंगे जब वो आउट ऑफ फॉर्म रहेंगे.
बता दें कि भारत को दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेलना है. टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना जरूरी है वरना अफ्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

