सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी खेलने से किया इनकार, जानें क्या है बड़ी वजह ?

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी खेलने से किया इनकार, जानें क्या है बड़ी वजह ?
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव नहीं खेलना चाहते रणजी ट्रॉफी

मुंबई क्रिकेट संघ ने मानी सूर्यकुमार यादव की बात

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. वहीं टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया. इसकी जानकारी मुंबई क्रिकेट संघ के एक सदस्य ने दी.

सूर्यकुमार यादव और दुबे की जगह कौन आया ?

वहीं सूर्यकुमार यादव के बाद शिवम दुबे को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दुबे भी तैयारी करना चाहते हैं तो उन्होंने भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने की रिक्वेस्ट की थी. जिसे बोर्ड ने अप्रूव कर दिया है. इन दोनों की जगह तनुष कोटियन और मोहित अवस्थी को मुंबई की टीम में अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए जोड़ा गया है.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब है टी20 सीरीज ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज नौ दिसंबर से होगा और अंतिम टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के लंबे भारत दौरे की समाप्ति होगी. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव अब घर में साउथ अफ्रीका को हराना चाहेंगे.

भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

मैच  तारीख स्थान
पहला टी20 9 दिसंबर 2025 कटक
दूसरा टी20 11 दिसंबर 2025  न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी20 14 दिसंबर 2025 धर्मशाला
चौथा टी20 17 दिसंबर 2025 लखनऊ 
पांचवां टी20 19 दिसंबर 2025 अहमदाबाद 

ये भी पढ़ें :-