सूर्यकुमार यादव ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले प्रैक्टिस में जान झोंक दी. उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा समय तक बैटिंग की. उनकी तैयारी से लगा कि भारतीय टी20 कप्तान को रनों की कमी और खराब फॉर्म का अहसास है. उनके साथ ही शुभमन गिल भी बैटिंग में लय हासिल करने की कोशिश करते दिखे. सूर्यकुमार यादव साल 2025 में बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. पिछले 12 महीनों में उनकी औसत 14 के आसपास है. उनके रन नहीं आने से मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया कमजोर हुई है.
सूर्या ने धर्मशाला टी20 से पहले नेट्स में काफी तक बैटिंग प्रैक्टिस की. वे शुरू से आखिर तक इसमें मौजूद रहे और अभ्यास करते रहे. नेट्स के बाहर भी बल्ला उनके हाथ में ही रहा. सूर्या ने नेट्स में स्पिनर्स का सबसे ज्यादा सामना किया. उन्होंने इस दौरान काफी स्वीप शॉट लगाए. उन्होंने विकेट के पीछे की तरफ शॉट लगाने का अभ्यास किया. सूर्या ने पावरप्ले के बाद के ओवर्स में स्पिन को काउंटर करने के लिहाज से बैटिंग की.
सूर्या ने बाद में धर्मशाला के स्टेडियम में जाकर भी प्रैक्टिस की. यहां पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश से आने वाले नेट बॉलर्स का सामना किया. उनके सामने उन्होंने छक्के लगाने का अभ्यास किया.
शुभमन गिल की भी लंबी प्रैक्टिस
भारतीय टीम ने तीसरे टी20 से पहले करीब दो घंटे नेट प्रैक्टिस की. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने आराम किया. सूर्या के अलावा भारत की तरफ से शुभमन गिल ने भी काफी मेहनत की. वे भी अभी रनों की कमी से जूझ रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2024 के बाद से वे एक बार भी 50 प्लस स्कोर नहीं बना पाए हैं. उन्होंने दाएं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना किया. साथ ही साइड आर्म बॉलिंग को भी खेला. इस दौरान कोचेज और टीम के बाकी साथियों से उनकी लंबी बातचीत भी हुई.

