भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव साल 2025 में रनों की कमी से जूझ रहे हैं. धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे टी20 में भी उनकी बड़ी पारी नहीं आई. इस नतीजे के बाद सूर्यकुमार यादव से उनकी फॉर्म के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने इस पर कहा कि वे ऑउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं बल्कि आउट ऑफ रन हैं यानी फॉर्म में तो हैं लेकिन रन नहीं आ रहे. धर्मशाला में सूर्या ने 11 गेंद खेली और 12 रन बनाए. इसमें दो चौके शामिल रहे थे. मगर भारतीय कप्तान पारी का अंत नहीं कर पाए.
सूर्या ने आउट ऑफ फॉर्म रहने पर क्या कहा
सूर्या ने मैच जीतने के बाद फॉर्म से जुड़े सवाल पर कहा, 'मैं नेट्स में खूबसूरती से बैटिंग कर रहा हूं. जो कुछ मेरे नियंत्रण में है वह मैं करने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि जल्द ही रन भी आएंगे. निश्चित रूप से मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं बस रनों से दूर हूं.'
सूर्या ने आखिरी T20I फिफ्टी कब बनाई थी?
सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में आखिरी अर्धशतक साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में आया था. तब उन्होंने 75 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 47 रन का रहा है जो एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के सामने था. अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक के बाद से सूर्या 10 बार दहाई का आंकड़ा छूने से पहले ही आउट हो गए. इस दौरान तीन जीरो भी उनके नाम है और ये तीनों साल 2025 में आए हैं. इससे पहले 2021 से 2024 के दौरान कुल तीन बार वह जीरो पर आउट हुए थे.
सूर्या का डेब्यू से लेकर अभी तक साल दर साल कैसा रहा T20I प्रदर्शन
सूर्या साल 2025 में 18 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 14.20 की औसत और 125.29 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बना सके हैं. इससे पिछले सालों के रिकॉर्ड को देखें तो 2021 में नौ पारियों में 34.85 की औसत व 155.41 की स्ट्राइक रेट से 244, 2022 में 31 पारियों में 46.56 की औसत व 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164, 2023 में 17 पारियों में 48.86 की औसत व 155.95 की स्ट्राइक रेट से 733 और 2024 में 17 पारियों में 26.81 की औसत व 151.59 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए.

