टीम इंडिया के WTC फाइनल जाने की राह हुई मुश्किल, जानें अब कितनी जीत से बनेगी बात ?

टीम इंडिया के WTC फाइनल जाने की राह हुई मुश्किल, जानें अब कितनी जीत से बनेगी बात ?
South Africa's Marco Jansen (2R) celebrates with teammates after taking the wicket of India's Rishabh Pant (L) during the third day of the second Test cricket match between India and South Africa at the Barsapara Cricket Stadium

Story Highlights:

IND vs SA : भारत को साउथ अफ्रीका से मिली हार

IND vs SA : टीम इंडिया के WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के सामने 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल के नौ मैच खेले जा चुके हैं. इसमें टीम इंडिया ने चार मैचों में ही जीत दर्ज की तो अब उसके लिए WTC फाइनल की राह मुश्किल हो चली है.

WTC फाइनल के लिए भारत को कितने अंक चाहिए ?

WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को मिनिमम 60 जीत प्रतिशत चाहिए. टीम इंडिया के अभी 48.17 जीत प्रतिशत हैं तो उसके नाम 52 अंक दर्ज हैं. जबकि WTC फाइनल के लिए करीब 130 अंक चाहिए यानि भारत अभी 78 अंक पीछे हैं. एक मैच जीतने पर 12 और ड्रॉ होने पर चार अंक मिलते हैं. इस लिहाज से भारत के दो समीकरण निकलकर सामने आए हैं.

भारत को कम से कम कितने मैच जीतने होंगे ?

भारत अगर बाकी नौ में छह मैच जीतता है और दो मैच ड्रॉ होते हैं तो 80 अंक अर्जित करेगा. जबकि सात जीत से भारत के नाम 84 अंक और हो सकते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो अगर टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनानी है और कहीं न कहीं 60 या उसके करीब का जीत प्रतिशत चाहिए तो कम से कम छह मैच और जीतने होंगे.

माह दौरा विरोधी मेज़बान मैच
अगस्त 2026 भारत का श्रीलंका दौरा श्रीलंका श्रीलंका 2 टेस्ट
अक्टूबर-दिसंबर 2026 भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा न्यूज़ीलैंड न्यूज़ीलैंड 2 टेस्ट

ये भी पढ़ें :-