रोहित-कोहली के अलावा 2027 वर्ल्ड कप के लिए इस धुरंधर की 8 महीने बाद वनडे टीम इंडिया में हुई वापसी

रोहित-कोहली के अलावा 2027 वर्ल्ड कप के लिए इस धुरंधर की 8 महीने बाद वनडे टीम इंडिया में हुई वापसी
विराट कोहली के साथ रनिंग करते रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

IND vs SA : वनडे टीम इंडिया का हुआ ऐलान

IND vs SA : रवींद्र जडेजा की वनडे टीम इंडिया में वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. वनडे टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया. जिसमें वनडे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंजरी के चलते जगह नहीं बना सके तो उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान चुना गया. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा एक और सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी हो गई है जडेजा भी अब 2027 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज में दमखम दिखाना चाहेंगे.

रवींद्र जडेजा का क्या है टारगेट ?

रवींद्र जडेजा भी टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. जबकि भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. 36 साल के हो चुके जडेजा भारत के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. जडेजा अभी तक भारत के लिए 204 वनडे मैचों में 2806 रन तो गेंदबाजी से 231 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा टेस्ट में उनके नाम चार हजार से अधिक रन तो 342 विकेट दर्ज हैं. जडेजा की वापसी से साफ हो गया है कि वो भी 2027 वनडे वर्ल्ड कप की स्कीम ऑफ थिंग्स में आ गए हैं.

टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड :- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

भारत vs साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

वनडे जगह तारीख
पहला रांची 30 नवंबर
दूसरे रायपुर 3 दिसंबर
तीसरे विशाखापटनम 6 दिसंबर