गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के 11 ऐसे रिजल्ट, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के 11 ऐसे रिजल्ट, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया
गौतम गंभीर

Story Highlights:

पिछले साल टीम इंडिया के हेड कोच बने थे गौतम गंभीर.

गंभीर की कोचिंग में भारत का घर में दूसरी बार व्हाइटवॉश.

पिछले साल जून 2024 में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय मैंस टीम का हेड कोच बनाया गया था. उन्होंने नौ जुलाई 2024 को जब भारतीय टीम की कमान संभाली है, तब से भारत ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ सात में ही जीत हासिल कर पाया. दो मैच ड्रॉ रहे और भारत 10 टेस्ट हार गया है.

  • न्यूजीलैंड ने 2024 में 16 से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से रौंद दिया. बेंगलुरु में मिली हार 36 साल बाद ब्लैक कैप्स के खिलाफ घरेलू टेस्ट में भारत की पहली हार थी.

 

  • कीवी टीम के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारत पहली बार अपने घरेलू टेस्ट में एक पारी में 50 रन से कम बना पाया. कीवी टीम ने पहली पारी में भारत को सिर्फ 46 रन पर आउट कर दिया.

 

  • न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पुणे टेस्ट में भारत को 113 रन से हार मिली थी. दिसंबर 2012 के बाद भारत पहली बार भारत में लगातार दो टेस्ट हारा था.

 

  • अक्टूबर-नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार भारत को तीन या अधिक मैचों वाली घरेलू सीरीज में व्हाइटवॉश (3-0) किया गया.

 

  • न्यूज़ीलैंड से अपने घर में हारने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी हार गया. 10 साल में यह पहली बार था जब भारत लगातार दो टेस्ट सीरीज़ हारा.

 

  • जून 2025 में लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच इंडिविजुअल सेंचुरी बनाने के बाद टेस्ट मैच हारने वाली पहली टीम बन गई.

 

  • भारत को 26 नवंबर 2025 को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रनों के अंतर से टेस्ट मैचों में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने 408 रन से हराया.

 

  • गंभीर अकेले ऐसे भारतीय हेड कोच हैं, जिन्हें घर में दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. अब तक सिर्फ़ तीन बार ही भारत को घर में सीरीज के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और ऐसा गंभीर के कोच बनने के बाद से दो बार हुआ है.

भारत को घर में साउथ अफ्रीका से मिली हार तो अनिल कुंबले का फूटा गुस्सा