भारत को मात देने के बाद गदगद हुए टेंबा बवुमा, कहा- ये हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं और इस टीम इंडिया...

भारत को मात देने के बाद गदगद हुए टेंबा बवुमा, कहा- ये हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं और इस टीम इंडिया...
टेंबा बवुमा से हाथ मिलाते केएल राहुल

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया

टेंबा बवुमा ने जीत के बाद बैटर्स की तारीफ की

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 53वां वनडे शतक और ऋतुराज गायकवाड़ का पहला शतक भी काम नहीं आया और साउथ अफ्रीका ने आसानी से 359 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की और मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत हासिल कर ली. इससे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

बवुमा ने की बैटर्स की तारीफ

टेंबा बवुमा ने जीत के बाद कहा कि, मैं खुश हूं कि हम जीत की लाइन पार कर गए. इस मैच में आने से पहले हम सोच रहे थे कि गेंद से कैसे और बेहतर कर सकते हैं. मुझे लगता है कि गेंदबाजी में अभी और बातचीत करने की जरूरत है. लेकिन बल्ले से तो जरूर बेहतर प्रदर्शन रहा, खासकर टॉप थ्री ने अच्छी शुरुआत दी. पार्टनरशिप बहुत अच्छी रहीं. एडन ने अच्छा खेला, ब्रीट्ज़के ने अपनी फॉर्म जारी रखी है और बॉश ने काफी समझदारी दिखाई. आखिर में फिनिशिंग भी हमारी तरफ से बेहतर रही.

भारत के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना पड़ता है: बवुमा

बवुमा ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि यह एक रिकॉर्ड चेज है और इससे पता चलता है कि भारतीय टीम के खिलाफ हमें कितनी अच्छी क्रिकेट खेलनी पड़ती है. हां, लगभग सभी ने योगदान दिया और इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए यही जरूरी होता है.

मैं एडन के साथ क्रीज पर आया, वह अच्छी बैटिंग कर रहे थे. मैं उनके साथ साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सबसे बड़ी बात यही थी कि मैच को गहराई तक ले जाना. आजकल के क्रिकेट में यह ज्यादा नहीं होता, लेकिन सब कुछ पार्टनरशिप पर निर्भर था. मुझे उन लड़कों पर भरोसा था जो बाद में आने वाले थे, कि वे किसी भी स्कोर को चेज कर लेंगे. मुझे लगता है कि ब्रेव को ऊपर भेजने का प्लान काम कर गया. मैं डॉक्टर नहीं हूं लेकिन बर्गर और जोर्जी की हालत ठीक नहीं है. वो मेडिकल प्रोसेस से गुजरेंगे.