'रोहित जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो मैं स्कूल...', 35 साल के साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा का चौंकाने वाला खुलासा!

'रोहित जब वर्ल्ड कप खेल रहे थे तो मैं स्कूल...', 35 साल के साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा का चौंकाने वाला खुलासा!
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा

Story Highlights:

IND vs SA : टेंबा बवुमा दूसरा वनडे खेलने को तैयार

IND vs SA : टेंबा बवुमा ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त हैं. 38 साल के रोहित शर्मा को लेकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा ने चौंकाने वाला खुलासा किया. 35 साल के बवुमा का कहना है कि जब रोहित शर्मा वर्ल्ड कप खेल रहे थे, तब वह स्कूल में थे. इस बयान से फैंस हैरान रह गए कि रोहित से सिर्फ तीन साल छोटे बवुमा 2007 में स्कूल में कैसे हो सकते हैं. बाद में पता चला कि बवुमा का इशारा उम्र नहीं, बल्कि क्रिकेट अनुभव के संदर्भ में था.

हमने रोहित शर्मा के खिलाफ काफी खेला है और मेरे हिसाब से जब साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप चल रहा था और वह खेल रहे थे, तब मैं स्कूल में था. मेरा मतलब है कि यह खिलाड़ी काफी समय से अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है और इसमें कोई शक नहीं कि वह वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं. उनके खिलाफ खेलना कोई नई बात नहीं है, हम पहले भी उनका सामना कर चुके हैं. ये चीजें सीरीज को और रोमांचक बनाती हैं.

साल 2007 में क्या कर रहे थे टेंबा बवुमा?

टेंबा बवुमा की बात करें तो जब रोहित शर्मा 2007 वर्ल्ड कप में खेल रहे थे, तब बवुमा अपने राज्य गौटेंग की टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे. उन्होंने 2008 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और 2014 में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. तब से अब तक बवुमा दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और टेस्ट व वनडे दोनों फॉर्मेट के कप्तान रह चुके हैं.

टेंबा बवुमा का करियर

35 साल के टेंबा बवुमा अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए अपने करियर में 66 टेस्ट खेलकर 3810 रन बना चुके हैं. जबकि 53 वनडे में उनके नाम 1941 रन दर्ज हैं और 36 टी20 मैचों में उनके नाम 671 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :-