तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, 25 साल से भी कम उम्र में कर दिखाया ये कारनामा

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, 25 साल से भी कम उम्र में कर दिखाया ये कारनामा
मैच के दौरान शॉट खेलते तिलक वर्मा

Story Highlights:

तिलक वर्मा के नाम 1000 रन हो चुके हैं

तिलक भारत के लिए सबसे कम उम्र में ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी हैं

टीम इंडिया के स्टार बैटर तिलक वर्मा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. ये बैटर अब 25 साल से भी कम उम्र में टी20 में 1000 रन बनाने वाला बैटर बन गया है. हैदराबाद के लेफ्ट हैंडेड बैटर नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आया. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के मैदान पर 4 रन बनाने ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बना लिए हैं. भारत पारी के छठे ओवर में उन्होंने कमाल किया.

वहीं विराट कोहली ने 26 साल और 331 दिन की उम्र में टी20 में 1000 रन के क्लब में शामिल हुए थे. उन्होंने धर्मशाला के मैदान पर साल 2015 में ये कमाल किया था. केएल राहुल ने 27 साल और 232 दिनों में ये कमाल किया था. जबकि रोहित शर्मा ने 29 साल और 276 दिन की उम्र में 1000वां रन बनाया था.

बता दें कि तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे. ऐसे में अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और शतक ठोक देते हैं तो टेस्ट प्लेइंग देश की तरफ से दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.

रोहित के नाम हैं सबसे ज्यादा रन

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 121 का रहा है. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. दोनों रिटायर हो चुके हैं और अब तक तीसरे नंबर पर 96 मैचों में 2766 रन के साथ सूर्य हैं. इसके अलावा पारी के लिहाज से टी20 में सबसे तेज 1000 रन विराट कोहली के नाम हैं. विराट ने सिर्फ 29 मैचों में ये कमाल किया है. दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा और तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. तिलक ने 37वें मैच में ये कारनामा किया.