भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजों की आईसीसी टी20 रैंकिंग में नई ऊंचाई पर पहुंच गए. उन्होंने नंबर एक पॉजीशन पर स्थिति मजबूत कर ली. वरुण चक्रवर्ती को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों में शानदार खेल का फायदा हुआ है. उनके रेटिंग पॉइंट 818 हो गए. उनके बाद न्यूजीलैंड के जैकब डफी का नाम आता है. उनके नाम 699 रेटिंग पॉइंट हैं. चक्रवर्ती और कीवी गेंदबाज के बीच 119 पॉइंट का अंतर है.
चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी तक तीन मैच में 5.36 की इकॉनमी और 9.83 की औसत से छह विकेट लिए. इससे उन्हें आईसीसी टी20 गेंदबाजों की ऑल टाइम लिस्ट में भी फायदा हुआ. वे अब टी20 रैंकिंग की ऑल टाइम टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए और आठवें स्थान पर पहुंच गए. वे पहले भारतीय हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
चक्रवर्ती के पास अफरीदी से आगे निकलने का मौका
चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के शादाब खान (811) और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (809) को पीछे छोड़ा. चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 में भी कमाल जारी रखते हैं तब वे पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़ सकते हैं. अफरीदी 822 रेटिंग पॉइंट के साथ ऑल टाइम टी20 गेंदबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. उनके रेटिंग पॉइंट से चक्रवर्ती केवल चार पॉइंट पीछे हैं.
भारतीय गेंदबाज के पास बड़े आराम से चौथे स्थान तक पहुंचने का मौका रहेगा. भारत को अभी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुल सात मैच खेलने हैं. इनमें से दो मैच साउथ अफ्रीका और पांच मुकाबले न्यूजीलैंड के साथ है. फिर फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप होना है. अगर तब तक चक्रवर्ती की गेंदों का जादू बरकरार रहा तो वे टॉप तक जा सकते हैं.

