गौतम गंभीर को देखते ही विराट कोहली ने जेब से निकाला मोबाइल, नहीं हुआ आमना-सामना, देखें वायरल वीडियो

गौतम गंभीर को देखते ही विराट कोहली ने जेब से निकाला मोबाइल, नहीं हुआ आमना-सामना, देखें वायरल वीडियो
विराट कोहली के रांची वनडे के बाद गौतम गंभीर की अनदेखी का वीडियो सामने आया.

Story Highlights:

भारतीय टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के बीच संवाद नहीं होने की बातें सामने आई हैं.

विराट कोहली अब केवल वनडे के रूप में एक ही फॉर्मेट खेलते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा व विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच संवाद की कमी की चर्चा लगातार हो रही है. इसका एक दृश्य 30 नवंबर को रांची वनडे के बाद भी दिखा. मैच समाप्त होने के बाद जब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम जा रहे थे तब उन्होंने गंभीर को देखते ही मोबाइल निकाल लिया. इससे दोनों का आमना-सामना नहीं हो सका. कोहली ड्रेसिंग रूम में घुसने के बाद दूसरी तरफ चले गए और गंभीर उन्हें देखते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो के अनुसार, कोहली ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए जैसे ही सीढ़ियां चढ़ते हैं तो उन्हें गंभीर दिखाई देते हैं. वे फौरन जेब से मोबाइल निकाल लेते हैं. गंभीर दरवाजे के पास ही खड़े होते हैं. कोहली मोबाइल चलाते हुए उनके पास से गुजर जाते हैं. फिर टीम इंडिया के हेड कोच उनकी तरफ देखते हैं लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोई ध्यान नहीं देते. गंभीर आखिर तक उन्हें जाते हुए देखते रहते हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया ने दावा किया कि कोहली ने हेड कोच की अनदेखी करने के लिए मोबाइल निकाला.

कोहली-गंभीर के गले मिलने में भी दिखी फॉर्मेलिटी

 

इससे पहले जब कोहली शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम गए थे तब गंभीर ने उन्हें गले लगाया था. लेकिन जो दृश्य सामने आया था उसमें साफ दिख रही थी कि गर्मजोशी नहीं थी. दोनों एक दूसरे की तरफ देख भी नहीं रहे थे. इस फोटो को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बातें लिखी गईं.

कोहली ने रांची में तीसरी बार वनडे शतक लगाया. यह वनडे में उनका 52वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 83वां सैकड़ा रहा. जब वे शतक का जश्न मना रहे थे तब गंभीर टीवी पर दिखाई नहीं दिए थे. उनके अलावा ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोग खड़े होकर तालियां बजाते हुए दिखे थे.