टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने 84वां इंटरनेशनल शतक पूरा कर लिया है. विराट ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कमाल किया. दोनों टीमों के बीच रायपुर में मुकाबला खेला जा रहा है. विराट पूरे रंग में दिखे और 120 गेंदों पर उन्होंने 135 रन ठोके. विराट ने दो वनडे मैचों में लगातार 2 शतक ठोक दिए हैं.
कोहली के भविष्य पर उठ रहे थे सवाल
बता दें कि इस सीरीज से पहले विराट कोहली के भविष्य के सवाल उठ रहे थे. लेकिन विराट ने बैक टू बैक शतक ठोक सभी की बोलती बंद कर दी है. विराट ने सिर्फ 90 गेंदों पर अफना शतक पूरा किया और वो भी तगड़े स्ट्राइक रेट से.
गायकवाड़ ने भी उड़ाया शतक
बता दें कि विराट कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपना शतक पूरा किया. इस बैटर ने वनडे में अपना पहला शतक ठोका. गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रन ठोके. दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए और 109.67 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. वहीं गायकवाड़ ने 12 चौके और 2 छक्के लगाए और 126.50 की स्ट्राइक रेट बैटिंग की.

