विराट कोहली ने वनडे में ठोका 53वां शतक, IND vs SA सीरीज में उड़ाया लगातार दूसरा सैकड़ा

विराट कोहली ने वनडे में ठोका 53वां शतक, IND vs SA सीरीज में उड़ाया लगातार दूसरा सैकड़ा
virat kohli

Story Highlights:

विराट कोहली ने रायपुुर वनडे में 90 गेंद में सैकड़ा पूरा किया.

विराट कोहली ने रायपुर में छक्के के साथ खाता खोला था.

विराट कोहली ने 11वीं बार लगातार दो वनडे में शतक लगाए.

विराट कोहली ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर वनडे में भी शतक लगा दिया. यह उनका लगातार दूसरा और वनडे में कुल 53वां सैकड़ा रहा. विराट कोहली ने 90 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने रांची वनडे में 135 रन की तूफानी पारी खेली. यही फॉर्म रायपुर में भी जारी रही. विराट ने सात चौकों व दो छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. इससे उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 84 शतक हो गए. अब वे 100 शतकों के रिकॉर्ड से केवल 16 शतक दूर हैं.

विराट 93 गेंद में 102 रन बनाकर आउट हुए. लुंगी एनगिडी ने उनका विकेट लिया और एडन मार्करम के हाथों कैच कराया. रायपुर वनडे में विराट ने छक्के के साथ खाता खोला था. उन्होंने वनडे करियर में दूसरी बार ऐसा कमाल किया और 12 साल बाद सिक्स के साथ वनडे में खाता खोला. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की. इस दौरान कोहली ने 47 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगले 50 रन 43 गेंद में पूरे किए. 

कोहली के अलावा गायकवाड़ ने भी रायपुर वनडे में शतक लगाया. उन्होंने 77 गेंद में सैकड़ा पूरा किया जो वनडे इंटरनेशनल में उनका पहला शतक रहा. 

कोहली ने 11वीं बार लगातार दो वनडे में ठोके शतक

 

विराट ने वनडे क्रिकेट में 11वीं बार लगातार दो मैचों में शतक लगाने का कमाल किया है. उनके बाद साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम आता है जिन्होंने छह बार ऐसा किया. कोहली ने वनडे क्रिकेट में दो बार लगातार तीन मैचों में शतक लगाने का कमाल किया है. आखिरी बार ऐसा 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुआ था और तब एक शतक विशाखापत्तनम में खेला गया था. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे वहीं पर होना है. देखना होगा कि क्या कोहली लगातार तीन वनडे में शतकों की हैट्रिक लगा पाते हैं.