विराट कोहली ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में छक्के के साथ खाता खोला. उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से गेंद को छह रन के लिए भेजा. विराट कोहली के वनडे करियर में यह दूसरी ही घटना है जब उन्होंने छक्के के साथ खाता खोला है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा 2013 में वेस्ट इंडीज के सामने किया था. तब टिनो बेस्ट की गेंद को छह रन के लिए भेजकर विराट कोहली ने खाता खोला था.
विराट ने रायपुर वनडे में भारतीय पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला. इससे पहले तीन गेंद उन्होंने डॉट खेली थी. कोहली ने एनगिडी की 132 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आई गेंद को बड़े आराम से छह रन के लिए भेजा. यह गेंद लेग स्टंप की लाइन पर जा रही थी और इसे खेलने में भारत के पूर्व कप्तान को कोई दिक्कत नहीं हुई. इसके बाद कोहली के अगले रन भी बाउंड्री के जरिए आए. उन्होंने आठवें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर चौका लगाया.
कोहली ने पहली बार कब वनडे में छक्के से खोला था खाता
विराट ने इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2013 में किंगस्टन में खेले गए वनडे में पहली बार छक्का लगाकर खाता खोला था. तब उन्होंने बेस्ट की गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छह रन के लिए रवाना किया था. संयोग से वह गेंद नो बॉल भी रही थी. इससे भारतीय टीम को सात रन मिले थे. हालांकि उस मुकाबले में कोहली ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. वे 11 रन बनाने के बाद डेरेन सैमी की गेंद पर क्रिस गेल को कैच दे बैठे थे.
कोहली के नाम वनडे में कितने सिक्स हैं
कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 160 सिक्स हो चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25वीं बार वनडे में छक्का लगाया. किसी एक टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से उनकी तरफ से दूसरे सर्वाधिक सिक्स हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी कोहली ने 25-25 वनडे छक्के लगाए हैं. वे वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा (352), एमएस धोनी (222), सचिन तेंदुलकर (195) और सौरव गांगुली (189) उनसे आगे हैं.

