'विराट को टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि वनडे छोड़ना चाहिए था', भारतीय बैटर्स की खराब हालत देख पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

'विराट को टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि वनडे छोड़ना चाहिए था', भारतीय बैटर्स की खराब हालत देख पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल
विराट कोहली

Story Highlights:

श्रीवत्स गोस्वामी ने विराट का सपोर्ट किया है

गोस्वामी ने कहा कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए था

पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली को वनडे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना चाहिए था. उन्होंने यह बात उस दिन कही जब गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह लड़खड़ा गए. भारत पहली पारी में 489 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गया.

बता दें कि, इस साल की शुरुआत में ही विराट कोहली ने 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर पर्दा डाल दिया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए और भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) हैं.

बैकफुट पर टीम इंडिया

गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रन की बढ़त ली थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उनकी टीम दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुकी थी. रेयान रिकल्टन 13 और एडन मार्करम 12 रन पर खेल रहे हैं. अब दक्षिण अफ्रीका को कुल 314 रन की बढ़त मिल चुकी है और मैच में अभी दो दिन बाकी हैं. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में भारत को 30 रन से हराया था. भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (97 गेंद में 58) और वॉशिंगटन सुंदर (92 गेंद में 48) ही कुछ देर टिक सके. सुबह बिना विकेट खोए 9 रन से शुरू करने वाली भारतीय टीम चाय तक 102 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. दूसरा सेशन खत्म होने तक 122 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे.

वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव (134 गेंद में 19) ने आठवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद बाकी विकेट जल्दी गिर गए. नई गेंद लेते ही कुलदीप आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए और साइमन हार्मर ने 3 विकेट चटकाए. लंच के समय भारत 67 ओवर में 174 रन पर 7 विकेट गंवा चुका था. केएल राहुल (22), साई सुधर्शन (15), ध्रुव जुरेल (0), कप्तान ऋषभ पंत (7), रवींद्र जडेजा (6) और नीतीश कुमार रेड्डी (10) सस्ते में आउट हो गए.