IND vs SA : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी के शहर रांची में शानदार शतक जड़कर महफ़िल अपने नाम कर ली. कोहली की धमाकेदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने मैच जीत दर्ज की. वहीं उनके भविष्य यानि 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर उठे सवाल पर मैच के बाद टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक भड़क उठे. उनका कहना है कि जब कोहली इतने शानदार फॉर्म में हैं, तो उनके भविष्य पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है.
मुझे नहीं पता कि हमें यह सब देखने की ज़रूरत क्यों है. वह सच में बेहतरीन बैटिंग कर रहा है. मुझे नहीं लगता कि हमें उसके भविष्य के बारे में बात करने की ज़रूरत है. वह जिस तरह से बैटिंग कर रहा है, उसे देखना कमाल है. इसके अलावा जिस तरह से वह अपनी फिटनेस बनाए रखता है, किसी भी चीज़ पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.
क्या टेस्ट के लिए रिटायरमेंट से वापस आएंगे कोहली ?
37 साल के हो चुके विराट कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक ही फॉर्मेट वनडे खेलते हैं. इसी साल कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. वनडे में शतक के बाद जब उनसे दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर पूछा गया, तो कोहली ने साफ कर दिया कि वे अब भारत के लिए एक ही फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे. माना जा रहा है कि कोहली 39 वर्ष की उम्र में 2027 वर्ल्ड कप खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहेंगे.
अब मैदान में कब उतरेंगे कोहली ?
रांची वनडे की बात करें तो विराट कोहली के करियर के 52वें वनडे शतक की बदौलत भारत ने 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन भारत ने 17 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.

