भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जो 26 नवंबर को खत्म होगा. इस टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच चलने वाली इस सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे. इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए विराट कोहली बुधवार को इंग्लैंड से भारत पहुंच आ गए हैं. वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं. कोहली ने एयरपोर्ट पर फैंस की सेल्फी की फरमाइश भी पूरी की.
वनडे का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला तीन दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे छह दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.कोहली और रोहित केएल राहुल की कप्तानी में खेलेंगे. शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया

