विराट कोहली भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? BCCI को इशारों में दिया ये जवाब

विराट कोहली भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं? BCCI को इशारों में दिया ये जवाब
विराट कोहली ने रांची वनडे में यादगार शतक लगाया. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

IND vs SA : विराट कोहली ने रांची में जड़ा शतक

IND vs SA : विराट कोहली ने शतक के बाद कही दिल की बात

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के मैदान में पहला वनडे खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 135 रन की बेमिसाल पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं. इस पारी के बाद कोहली ने इशारों-इशारों में यह संकेत भी दे दिया कि वे घरेलू क्रिकेट से दूर ही रहेंगे.

अगर आप समझेंगे तो मैं बता दूं कि बहुत ज्यादा तैयारी में मेरा यकीन नहीं होता. मेरा सारा क्रिकेट मानसिक तौर पर निर्भर करता है. अगर मैं मानसिक रूप से आज़ाद या फ्री हूं, तो वह चीज मेरी बैटिंग में भी नज़र आती है. अगर मैं मेंटली अच्छा महसूस कर रहा हूं तो मैं अपना गेम खेल सकता हूं.

फिटनेस पर क्या बोले विराट ?

37 साल की उम्र में भी वनडे क्रिकेट खेलने के लिए खुद को तैयार रखने के बारे में कोहली ने आगे कहा,

मैं अपनी जिंदगी में हर एक दिन काफी कड़ी मेहनत करता हूं और इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. यह मेरे जीने का स्टाइल है. इसलिए जब तक फिटनेस बेहतरीन है, मैं पूरी तरह मानसिक रूप से अच्छी शेप में हूं.जब आप तेज दौड़ सकते हैं और आती हुई तेज गेंद पर अच्छे से रिएक्ट कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप सही शेप में हैं.

रांची में कैसे जीती टीम इंडिया ?

विराट कोहली ने रांची के मैदान में अपने वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय करियर का 83वां शतक जमाया. कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी 332 रन बनाए और उसे 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. जबकि भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें :-