विराट कोहली जिताकर लौटे तो गौतम गंभीर से ऐसे हुई मुलाकात, हाथ मिले पर दिल नहीं, देखिए Video

विराट कोहली जिताकर लौटे तो गौतम गंभीर से ऐसे हुई मुलाकात, हाथ मिले पर दिल नहीं, देखिए Video
kohli gambhir

Story Highlights:

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में 147 की औसत से रन बनाए.

विराट कोहली ने विशाखापत्तनम वनडे में 45 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से फिफ्टी लगाई.

विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन आखिरी मैच में भी जारी रहा. उन्होंने नाबाद 65 रन बनाते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. इस मुकाबले के बाद एक बार फिर से दिखा कि उनके और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों जीत के बाद मिले तो केवल हाथ ही मिले और दिलों में दूरी साफ दिखी. विराट कोहली और गंभीर की तनावभरी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

भारत की जीत के बाद जब कोहली और जायसवाल जब ड्रेसिंग रूम की जा रहे थे तब लगभग सभी खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ के सदस्य उनसे गले मिले. मगर जब हेड कोच सामने आए तो केवल हाथ ही मिलाए गए. इस दौरान दोनों ने आंखें भी नहीं मिलाए. हाथ मिलाने के बाद दोनों तेजी से आगे बढ़ गए. दोनों में किसी तरह की गर्मजोशी नहीं थी. इससे साफ लगा कि हालिया समय में जो कुछ हुआ है उसके बाद कोहली और गंभीर के बीच की दूरियां नहीं मिटी है.

कोहली ने 151 की औसत से बनाए रन

 

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने तीन वनडे में 151 की औसत से 302 रन बनाए। दो शतक व एक फिफ्टी उनके नाम रही. 24 चौके व 12 छक्के उन्होंने इस सीरीज में लगाए. इनमें भी वे सबसे आगे रहे. 135 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा जो पहले वनडे में आया था. इस खेल के जरिए विराट ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने की अपनी उम्मीद को मजबूती दी है. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैच में एक ही अर्धशतक लगा सके थे.

कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी

 

कोहली अगले महीने भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलेंगे. इसके जरिए वे न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन वनडे की सीरीज की तैयारी करेंगे. वे टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके है. केवल वनडे ही खेलते हैं. इसकी वजह से कई लोग सवाल करते हैं कि वे खुद को 2027 तक के लिए कैसे तैयार रख पाएंगे. इसी वजह से कोहली ने घरेलू क्रिकेट में भी 50 ओवर फॉर्मेट खेलने का फैसला किया है.