कोलकाता टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच साइम हार्मर ने टीम इंडिया के खिलाफ 8 विकेट लेकर पूरा मैच पलट दिया था. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली. जीत के बाद अफ्रीकी टीम ने जमकर जश्न मनाया और इसका खुलासा खुद अब साइमन हार्मर ने किया है. हार्मर ने कहा कि हमने उस दिन बीयर पी और खूब सेलिब्रेट किया.
हार्मर ने आगे कहा कि, हमें फिर से वापस ड्रॉइंग बोर्ड पर आना होगा कि भारतीय टीम जीत की तलाश में है. उनके भीतर आग लगी है. पहला टेस्ट हारने के बाद वो दूसरा मैच पलटने के लिए तैयार हैं.
गुवाहाटी पिच को लेकर क्या बोले हार्मर
गुवाहाटी की पिच से हार्मर को कैसी उम्मीदें हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि भारत ने गुवाहाटी में कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में शायद उन्हें भी पिच का अंदाजा नहीं है. मुझे नहीं पता वहां की पिच पर गेंद का व्यवहार कैसा होगा. टीम इंडिया जीतना चाहती है और चाहती है कि वहां की पिच उन्हें ही जमे.
हार्मर ने रचा इतिहास
भारत में किसी विदेशी गेंदबाज के सबसे बेहतरीन आंकड़े साइमन हार्मर के नाम हैं, जब किसी भी पारी में पांच विकेट नहीं लिए गए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड 43 साल तक वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज माल्कम मार्शल के नाम था. स्पिन गेंदबाजों में यह रिकॉर्ड 2012 से इंग्लैंड के ग्रीम स्वान के पास था. कुल मिलाकर भारत में 7 विदेशी गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने 8 विकेट लिए लेकिन किसी भी पारी में 5 विकेट नहीं लिए.

